कील -मुहाँसो, दाग-धब्बों को रातभर में जड़ से ख़त्म कर देगा- यह नुस्खा / Remove Pimple Overnight
Pimples hatane ke tarike in hindi, pimples ke liye gharelu nuskhe in hindi : जवानी की देहलीज़ पर कदम रखते ही पिंपल्स याने मुहासे प्रकट होते है| इस के पीछे मुख्या कारण है की शरीर में होरमोन्स का निर्माण होने लगता है और इस के कारण त्वचा में तेल उत्पन्न होने लगता है जो मेल के साथ मिल के छिद्र को बंद कर देते है|
परिणाम यह होता है की छिद्र के अन्दर बैक्टीरिया का फैलाव होता है और त्वचा पर मुहासे निकल आते है| अगर इस में लापरवाही रखे तो आगे जाके यह kaal daag or dhabhe छोड़ देते है जिन्हें निकालना मुश्किल होता है| इसीलिए जवानी में ख़ास सावधानी रखे स्वछता की तो मुहासे ही न हो और अगर हो भी जाए तो बिना दाग के आप मिटा दे| पिम्पल हटाने के उपाय (pimples ke liye gharelu upay) आप जानिये और रहे मुक्त इस परेशानी से|
मुहासे होने का कारण
मुहासे होने का कारण में मुख्य कारण है की जवानी (पुबेर्टी) में होर्मोन्स बनते है| इस से शरीर के त्वचा, और ख़ास कर के चेहरे पर की त्वचा में रहे तेली ग्रंथि तेल का ज्यादा निर्माण करते है| अगर त्वचा साफ़ न रखे तो यह तेल और मेल मिल के त्वचा के छिद्र को बंद कर देते है और फिर बैक्टीरिया के कारण कील याने मुहासे बन जाते है| अगर लहू स्वच्छ न हो, आहार सही न हो, तले हुए और मसालेदार चीज़ खाए या तो अधिक कास्मेटिक का उपयोग करे तो भी यह समस्या कड़ी हो सकती है|
पिम्पल्स क्या है?
त्वचा के छिद्र भर जाने पर सूजन आ जाती है और उस छिद्र में बैक्टीरिया के कारण पस भर जाती है इस को पिम्पल्स कहते है|
तेल हटाए और त्वचा स्वच्छ रखे
ऊपर आप ने पढ़े कई मुँहासे मिटाने के घरलू नुस्खे (gharelu nuskhe for pimples in hindi)| यह नुस्खे आजमाए और साथ में त्वचा पर से अधिक तेल को निकलने के लिए निम्नलिखित घरेलु नुस्खे भी अपनाए:
ककड़ी या खीरे के टुकड़े से त्वचा घिसे ताकि तेल निकल जाए|
आलू के टुकड़े से घिसने से भी तेल निकल जाता है|
मुल्तानी मिटटी, चन्दन और हल्दी मो मिला के चेहरे पर लगाने से दाग चले जायेंगे, तेल को यह चूसे लेगा और चेहरे पर रंगत आ जायेगी|