चेहरे के सभी दाग दब्बो को हटाने के सबसे कामयाब नुस्खे के सबसे कामियाब नुस्खे | Remove DARK SPOTS, BLACK SPOTS & ACNE SCARS
चेहरे का रंग कैसे साफ़ करें ? यदि गोरा रंग करने वाली कोई क्रीम होती तो इन विदेशी कंपनियों का बाजार क्षेत्र भारत नहीं सीधा अफ्रीका ही होता और एक बात ओबामा और ओपेरा फनेप्रो जैसे अरबपति काले नहीं होते यहां एक बात और विशेष तौर से जान लें और अपने इस भ्रम को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दें.
चेहरे का रंग कैसे साफ़ करें – चेहरा साफ करने के तरीके
अपने चेहरे का रंग कैसे साफ़ करें आप यहां इस पोस्ट में पूरी विधि पढ़ सकते हैं. अपने चेहरे की रंगत को साफ सुथरी और निकली हुई कैसे बनाएं व आपका चेहरा साफ करने के उपाय यहां दिए गए हैं. दोस्तों अगर यह जानकारी आपको पसंद आती है तो कृपया से अपनी Facebook प्रोफाइल पर अपने दोस्तों के बीच में जरूर शेयर करें.
दुनिया में ऐसी कोई भी क्रीम नहीं है जिससे आपकी त्वचा को गोरा बनाया जा सके आपको जो त्वचा प्राकृतिक रूप से मिली है उसको सिर्फ और सिर्फ प्राकृतिक संसाधनों से स्वस्थ और आकर्षक बनाया जा सकता है, और आपको भी इधर उधर की फालतू केमिकल युक्त क्रीम के प्रयोग से बचना चाहिए जो हाल फिलाल तो आपके चेहरे का रंग तो साफ कर देंगे लेकिन बाद में अपना दुष्प्रभाव छोड़ जाती हैं, जिसका पता कुछ महीनों या कुछ वर्षों बाद आपको लगता है.
चेहरे का रंग कैसे साफ़ करें इस बात को जानकर शायद आपको ताज्जुब होगा और कभी आपने भी अपने जीवन में कभी न कभी यह अनुभव किया हो कि हमारे समाज में गोरे रंग को अधिक प्राथमिकता दी जाती है, जबकि इन सांवली रंगत पर अगर नेन नक्श ठीक हो तो वह गोरे रंग वाले लोगों की अपेक्षा कहीं अधिक सुंदर दिखते हैं और यह बात युवक और युवतियां दोनों पर लागू होती है.
चेहरे का रंग कैसे साफ़ करें आज की इस पोस्ट को लिखने का उद्देश्य इतना है की अति हीन भावना झेल रहे लोग मात्र थोड़े से ही प्रयास से अपने चेहरे की त्वचा को घर पर ही साफ सुथरी और सुंदर और निखरी हुई बना सकते हैं. इस पोस्ट में आपको तमाम तरह के त्वचा को गोरा बनाने के उपाय मिलेंगे जिससे इन घरेलू उपायों की मदद से आपकी त्वचा पहले से अधिक निखर जाएगी.
बाजार की क्रीमों में ब्लीच का प्रयोग होता है, जो थोड़े बहुत समय के लिए ही आपके चेहरे की त्वचा को उजला और निख्रराहुआ दिखा देता है. और फिर थोड़े समय बाद उसका प्रभाव घट जाता है लेकिन होता यह है कि इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा जल जाती है और लगातार इसके प्रयोग से धीरे धीरे आपकी त्वचा के रोमछिद्र उसको अडिक्ट करने लगते हैं जो बाद में अपना दुषप्रभाव छोड़ जाते हैं.
अपने चेहरे की त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोएं और चेहरे पर पड़ी धूल मिट्टी और गंदगी को रूई की सहायता से बिलकुल साफ कर लें. क्योंकि इस तरह से साफ़ करने पर आपके चेहरे से धूल अच्छी तरह से साफ़ हो जाती है.
नीम्बू एक तरह का प्राकृतिक ब्लीच है जो आप को गोरा बनाने में और आपके चेहरे को चेहरे की त्वचा को सुंदर रंग देने में काफी लाभदायक सिद्ध होता है. या तो आप नींबू काट कर सीधा ही अपने चेहरे पर आंखों को बचाते हुए लगा सकते हैं. या इसको फेस पैक में डालकर भी आप उपयोग कर सकते हैं और यह पुरुष और महिलाओं दोनों के ही लिए बेहद उपयोगी साबित होता है. नीबू में ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं जो आपके चेहरे और शरीर की त्वचा से अशुद्धियों को बहार निकाल लेते हैं.