नई दिल्ली – दिल्ली एनसीआर और इससे सटे नोएडा, पश्चिमी यूपी, ग्रेटर नोएडा में 2 दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यह घटना आगरा, यमुना एक्सप्रेस वे पर उस वक्त हुई जब दो गाड़ियों के टकराने के बाद रास्ता बंद हो गया और देखते ही देखते उसमें आकर दर्जनों और गाड़िया टकरा गई। इन हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मेरठ, ग्रेटर नोएडा में आज सुबह एक और हादसा हुआ है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
यमुना एक्सप्रेस वे टकराए वाहन
यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण आज सुबह एक के बाद एक दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जीरो प्वाइंट से 10 किलोमीटर दूर दनकौर के पास आगरा से नोएडा की तरफ आते समय हुआ। हादसे में घायल हुए सभी लोग दिल्ली आ रहे थे। दरअसल, सबसे पहले यहां दो वाहन टकरा गए थे, जिसकी सूचना यमुना एक्सप्रेस वे और पुलिस को दी गई थी। लेकिन जब तक वहां की पहुंचता, तब तक वहां जितनी भी गाड़ियां आई वो बीच रोड़ में खड़ी एक्सीडेंट वाली गाड़ियों से टकराती गई।
दिल्ली में छाया कोहरे का कहर
दिल्ली में कोहरे का कहर छाया हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर जानलेवा स्थिती में पहुंच गया है। PM 2.5 का स्तर 703 तक हो गया है। आपको बता दें कि अगर यह स्तर 300 या उससे ज्यादा हो जाए तो एक साथ लाखों लोग बीमार पड़ सकते हैं। मंगलवार को कोहरे के कारण 500 से 200 मीटर से अधिक कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। दिल्ली की खरतनाक स्थिती को देखते हुए मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने प्राथमिक विद्यालयों के बंद रहने की घोषणा की थी। इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और अस्थमा एवं दिल की बीमारियों से ग्रसित लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त बरतें सावधानी
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में धुंध-कोहरे ने जनजीवन अस्त व्यस्त है। दृश्वता बहुत कम हो गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऐसी स्थिती अगले दो या तीन दिनों तक बनी रह सकती है। इसलिए आपको अधिक सावधान रहने कि जरुरत है, विशेषकर तब जब आप गाड़ी चला रहे हो, क्योंकि दृश्यता बिल्कुल कम हो गई है। गाड़ी चलाते वक्त अपनी गाड़ी की हेडलाइट कम कर दें, गाड़ी की स्पीड का ध्यान रखें। एक्सप्रेस वे पर गाड़ी तेज न चलाएं।