उम्र के एक पड़ाव के बाद चेहरे पर झुर्रियां आनी शुरू हो जाती है. ये झुर्रियां आंखों के आस-पास ज्यादा नजर आती है. जब अाप हंसते है ताे अापकी आंखों के आसपास झुर्रियां साफताैर पर देखी जा सकती है. क्योंकि आंखों के आसपास की स्कीन बेहद सॉफ्ट होती है, जिस वजह से यहां की स्कीन जल्दी ढीली होने लगती है.
झुर्रियों को गायब करने के लिए बाजार में बहुत सारे कैमिकल युक्त क्रीम मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर आप इनको गायब कर सकते हैं. लेकिन कैमिकल युक्त क्रीम लहना आपको भारी पड़ जाता है. ये क्रीम कभी-कभी झुर्रियां गायब करने के बजाय ये आपके फेस पर पिम्पल्स निकाल देते हैं. इन परेशानीओं से बचने के लिए अगर अापकाे नैचुरल और घरेलू मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. तो आइयें जानते हैं एेसे ही कुछ घरेलू उपाएं। जिसके इस्तेमाल से अाप अपने चेहरे की झुर्रियाें से निजात पा सकते हैं.
ये है वे नैचुरल और घरेलू उपाएं :
दही, शहद और राेज वॉटर – एक चम्मच दही में 1 चम्मच शहद और राेज वॉटर की कुछ बूंदे मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छाेड़ दें. फिर अच्छे से फेस वॉश कर लें. अपनी त्वचा में एक बदलाव महसूस करेंगे।
नारियल तेल –
नारियल के तेल में विटामिन ई और जरूरी एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो त्वचा के रीहायड्रेशन में मदद करता है. अगर आप नारियल तेल से अपने चेहरे की 5 से 10 मिनट मसाज करें और इसे रातभर के लिए एेसे ही रहने दें। ऐसे करने से चेहरे की फाइन लाइन ठीक होगी और झुर्रियां भी कम हाेगी.
जैतून तेल –
जैतून में विटामिन ई और के प्रचूर मात्रा में पाई जाती है. इसके इस्तेमाल से अाप अपने अांखाें के अास-पास की झुर्रियाें काे कम कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप अपने चेहरे पर ग्लाे लाना चाहते हैं तो जैतून के तेल में नीबू की कुछ बूंदे मिलाकर भी मसाज करने से चेहरा खिल उठता है.
कॉफी के बीज –
कॉफी के बीज हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हाेते हैं. यह एक एेसी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट प्रक्रिया है जो आपकी त्वचा की फाइन लाइन काे इम्प्रूव करती है और झुर्रियों से बचाती है.
मिल्क पाउडर –
मिल्क पाउडर में कुछ बूंदे राेज वॉटर की मिलाए और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. यह अापके चेहरे की झुर्रियां कम होती है.