यदि आप अपना वजन आसान तरीकों से कम करना चाहते हैं, यानी, बहुत ज्यादा एक्सरसाइज के बिना, तो आपको सही आहार पर ध्यान केंद्रित करना होगा। ऐसे में अंकुरित अनाज आपकी मदद कर सकता है। विश्वभर में आहार के प्रति जागरूक लाखों लोग अंकुरित अनाज को एक लोकप्रिय पोषण के रूप में पसंद करते हैं। स्प्राउट्स बीज को अंकुरण करने की एक प्रक्रिया है, जिसे पकाकर या कच्चे इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप अपना वजन कम करने की सोच रहे हैं तो आपको स्प्राउट्स मूंग दाल खानी चाहिये। अंकुरित मुंग दाल सेहत के लिये काफी फायदेमंद होती है, इसमें ढेर सारा प्रोटीन, उच्च फाइबर और स्वस्थ कैलोरी होती है। इसे खाने से शरीर में एनर्जी आती है। और यह आसानी से तैयार भी हो जाती है। अगर आप अंकुरित मुंग दाल के सलाद को बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए उपाय यहां पर मौजूद है।
सामग्री
1 ½ कप स्प्राउट मूंग दाल
½ कप बारिक कटा प्याज
1 कप बारीक कटे टमाटर
1 कप कटा खीरा
1 टुकड़ा नींबू
1 चम्मच हरा धनिया
1 हरी मिर्च कटी
ड्रेसिंग करने के लिये
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच नमक
1 चम्मच भुना और पिसा जीरा
1 चम्मच नींबू रस
विधि
पैन में एक कप पानी, स्प्राउट्स और नमक डालकर और इसे पानी उबलने तक पका लें। फिर पैन को ढंककर रख दें। 5 मिनट बाद मूंग दाल एक बड़े बाउल में निकालें। एक अलग बाउल में ड्रेसिंग वाली सभी सामग्रियों को मिला कर उसमें मूंग दाल मिक्स करें। फिर सर्व करने वाली प्लेट में टमाटर, खीरा और नींबू की स्लाइस सजाएं और फिर उसके ऊपर तैयार की हुई मूंग दाल स्प्राउट रखें। इस गार्निश करने के लिये इस पर हरा धनिया और कटी हुई हरी मिर्च डालें।
सादा सलाद
इसके लिए आपको एक कप अंकुरित मूंग की दाल, एक बड़ा चम्मच बारीक कटा अदरक, मिर्च और खाना पकाने के तेल की जरूरत होती है। ड्रेसिंग के लिए आप सरसों के बीज और जीरा का उपयोग कर सकते हैं।
तैयारी
कड़ाही में एक बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल गर्म करें। इसमें सरसों ओर जीरा को मिलाये। जब वह थोड़ा सा लाल हो जायेगा तो उसमें अदरक और बारीक कटी हरी मिर्च मिला लें। पांच सेकंड के लिए भूनकर उस पर अंकुरित मूंग की दाल और अन्य सलाद सामग्री मिला दें। स्वाद के लिए नींबू का रस और नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके सर्व करें। सामग्री
1 ½ कप स्प्राउट मूंग दाल
½ कप बारिक कटा प्याज
1 कप बारीक कटे टमाटर
1 कप कटा खीरा
1 टुकड़ा नींबू
1 चम्मच हरा धनिया
1 हरी मिर्च कटी
ड्रेसिंग करने के लिये
1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच नमक
1 चम्मच भुना और पिसा जीरा
1 चम्मच नींबू रस
विधि
पैन में एक कप पानी, स्प्राउट्स और नमक डालकर और इसे पानी उबलने तक पका लें। फिर पैन को ढंककर रख दें। 5 मिनट बाद मूंग दाल एक बड़े बाउल में निकालें। एक अलग बाउल में ड्रेसिंग वाली सभी सामग्रियों को मिला कर उसमें मूंग दाल मिक्स करें। फिर सर्व करने वाली प्लेट में टमाटर, खीरा और नींबू की स्लाइस सजाएं और फिर उसके ऊपर तैयार की हुई मूंग दाल स्प्राउट रखें। इस गार्निश करने के लिये इस पर हरा धनिया और कटी हुई हरी मिर्च डालें।
सादा सलाद
इसके लिए आपको एक कप अंकुरित मूंग की दाल, एक बड़ा चम्मच बारीक कटा अदरक, मिर्च और खाना पकाने के तेल की जरूरत होती है। ड्रेसिंग के लिए आप सरसों के बीज और जीरा का उपयोग कर सकते हैं।
तैयारी
कड़ाही में एक बड़ा चम्मच खाना पकाने का तेल गर्म करें। इसमें सरसों ओर जीरा को मिलाये। जब वह थोड़ा सा लाल हो जायेगा तो उसमें अदरक और बारीक कटी हरी मिर्च मिला लें। पांच सेकंड के लिए भूनकर उस पर अंकुरित मूंग की दाल और अन्य सलाद सामग्री मिला दें। स्वाद के लिए नींबू का रस और नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके सर्व करें।