डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां को 25 अगस्त 2017 को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी। राम रहीम तो रोहतक जेल में अपनी सजा काट रहा है। लेकिन इस फैसले के बाद से ही उसकी गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत सिंह लापता थी।
इस बीच हरियाणा में दंगे भी हुए। बाबा के अनुयायियों ने खूब तोड़फोड़ भी की। हनीप्रीत पर भी दंगा भड़काने का आरोप है। पुलिस 40 दिनों से उसे ढूंढ रही थी। मंगलवार यानी 3 अक्टूबर को पुलिस ने हनीप्रीत को देशद्रोह और दंगे भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
लेकिन अपनी गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही हनीप्रीत ने ‘आज तक’ को एक इंटरव्यू भी दिया। इसमें हनीप्रीत ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देने के साथ ही राम रहीम और खुद के कथित संबंधों पर भी बात की। आप खुद ही पढ़िए। चौंक जाएंगे सच जानकर।
हनीप्रीत की गिरफ्तारी
पुलिस कई हफ्तों से हनीप्रीत को ढूंढ रही थी। मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने राम रहीम की इस गोद ली हुई बेटी को चंडीगढ़ के पास एक हाईवे से गिरफ्तार किया। हनीप्रीत सुबह से ही कई न्यूज चैनल्स पर दिख चुकी थी, लेकिन पुलिस उसे ट्रैक नहीं कर पा रही थी।
लगे हैं ये आरोप
हनीप्रीत पर देशद्रोह के साथ ही, राम रहीम को भगाने की कोशिश करना और 25 अगस्त के फैसले के बाद डेरा समर्थकों को दंगों के लिए भड़काने के आरोप भी लगाए गए हैं।
आगे जानते हैं इन आरोपों पर हनीप्रीत का क्या है कहना।
मिली थी अनुमति
हनीप्रीत का कहना है कि, ‘मैं तो सबके सामने ही कोर्ट में गई थी। उन्होंने मुझे कोर्ट में इसलिए जाने दिया क्योंकि मैंने उनसे अनुमति ली थी और अब वो ही मुझे गलत ठहरा रहे हैं। मैं तो सिर्फ एक बेटी की तरह अपने पिता के साथ कोर्ट में गई थी।’
मैं तो डिप्रेशन में थी
हनीप्रीत का कहना है कि, ‘हम तो घर से यह सोचकर निकले थे कि शाम को बेगुनाह साबित होकर लौट आएंगे। लेकिन जिस तरह का फैसला आया उससे मैं स्तब्ध रह गई। मैं डिप्रेशन में थी, मैं दंगे कैसे फैला सकती हूँ? क्या किसी ने मुझे कुछ कहते हुए सुना?’
आगे जानिए हनीप्रीत और राम रहीम के संबधों पर हुई है कैसी-कैसी बातें।
अवैध संबंध
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने दावा किया था कि, ”हनीप्रीत और राम रहीम के बीच अवैध संबंध थे।” गुप्ता के अनुसार,”कौन सा बाप अपने बेटी को अपने बेड पर सुलाता है? वो हमेशा उसी के साथ होती थी। वो मेरे साथ कभी नहीं सोई। वो हर रात राम रहीम के साथ ही होती थी।”
साथ में देखा
विश्वास गुप्ता ने 2009 में हनीप्रीत से शादी की थी और 2011 में तलाक के लिए कोर्ट गए थे। हनीप्रीत के पूर्व पति ने दावा किया था कि उन्होंने हनीप्रीत और राम रहीम को डेरे की गुफा में आपत्तिजनक हालात में देखा था।
इन आरोपों पर हनीप्रीत ने दिया यह बयान।
छलक पड़े आंसू
राम रहीम से संबंधों के सवाल के जवाब में हनीप्रीत भावुक होते हुए कहती है, “क्या एक बाप अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता? क्या एक बेटी अपने बाप से लाड़ नहीं कर सकती? इन्होंने बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार किया है।”